जालौन में नातिन ने प्रेमी संग दादी की हत्या
जालौन। कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदेवरा से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहाँ 72 वर्षीय परमा देवी की उनकी ही नातिन ने प्रेमी के साथ मिलकर बेरहमी से हत्या कर दी। गुरुवार/शुक्रवार की रात हुई इस वारदात ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ कि हत्या किसी बाहरी ने नहीं बल्कि घर की ही बेटी ने अंजाम दी।
सोते समय परमा देवी के सिर पर वार कर दिया
परमा देवी अपनी 21 वर्षीय नातिन के साथ रहती थीं। युवती एएनएम की पढ़ाई कर रही है और उसका प्रेम संबंध एक युवक से था, जो अक्सर उसके घर आता-जाता था। घटना वाले दिन भी युवक घर पर मौजूद था। देर रात दादी ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। इस पर नाराज होकर उन्होंने नातिन को डांटा और समाज में बदनाम करने की चेतावनी दी। इसी बात से आहत युवती और उसके प्रेमी ने खौफनाक साजिश रच डाली।
पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों ने मिलकर रसोई में रखा सिलबट्टा उठाया और सोते समय परमा देवी के सिर पर वार कर दिया। हमले से वृद्धा की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी युवती ने प्रेमी को चोरी-छिपे घर से बाहर भेज दिया और खुद खून से सने कपड़े बदल लिए, ताकि शक न हो।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने की जांच
सुबह घटना की जानकारी फैलते ही गांव में सनसनी मच गई। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच की तो संदेह नातिन पर आकर टिक गया। पूछताछ में युवती ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त सिलबट्टा बरामद कर नातिन को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका प्रेमी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।
(जालौन से नितिन कुमार की रिपोर्ट) Bundelivarta.com





