ललितपुर में पुलिस का ऑपरेशन लँगड़ा जारी

रोहित राजवैद्य
0

 ललितपुर में पुलिस का ऑपरेशन लँगड़ा जारी



ललितपुर जिले में पुलिस का ऑपरेशन लँगड़ा लगातार जारी है। शनिवार को पुलिस और बदमाशों के बीच दूसरी बार आमना-सामना हुआ। तालबेहट कस्बे में हुई इस मुठभेड़ में बदमाशों ने पुलिस पर 315 बोर के तमंचे से फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि दो अन्य बदमाशों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया।

पुलिस ने बताया कि ये वही शातिर टप्पेबाज बदमाश हैं, जिन्होंने कुछ दिन पहले एक बुजुर्ग ग्रामीण को बैंक से पैसे निकालने के बाद निशाना बनाया था। बदमाशों ने बुजुर्ग से 20,000 रुपये छीनकर फरार हो गए थे।


 जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान तेज किया गया 




मुठभेड़ के दौरान घायल हुए आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पकड़े गए तीनों आरोपी मध्यप्रदेश के जिला निवाड़ी, थाना पृथ्वीपुर क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। ये आरोपी सीमावर्ती क्षेत्रों में सक्रिय रहते थे और उत्तरप्रदेश में आकर वारदातों को अंजाम देते थे।

ललितपुर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान तेज किया गया है और ऑपरेशन लँगड़ा के तहत अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने मौके से हथियार बरामद किए हैं और सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है।



(ललितपुर से नितिन गिरि की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top