ललितपुर में आरपीएफ कर्मी पर युवक से मारपीट का आरोप

रोहित राजवैद्य
0

ललितपुर में आरपीएफ कर्मी पर युवक से मारपीट का आरोप



ललितपुर। जिले में आरपीएफ कर्मी की करतूत ने लोगों को चौंका दिया है। नेहरू नगर निवासी 26 वर्षीय युवक इकरार ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार को उसे एक आरपीएफ कर्मी ने थाने बुलाकर बेरहमी से पीटा। पीड़ित की हालत बिगड़ने पर शनिवार रात उसकी मां सोनम उसे मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचीं, जहां उसका इलाज चल रहा है।

पीड़ित इकरार के शरीर पर पट्टे और चोटों के कई निशान मिले हैं। उसने बताया कि शुक्रवार दोपहर 12 बजे एक आरपीएफ कर्मी ने उसे थाने बुलाया था। वहां पहुंचते ही कर्मी ने उस पर पट्टे से वार किए और लात-घूंसों से भी मारपीट की। करीब डेढ़ घंटे तक उसे थाने में पीटने के बाद भगा दिया गया।


इकरार का आरोप है कि आरपीएफ कर्मी ने उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी थी। इस डर से उसने घर आकर किसी को घटना नहीं बताई। परिवार वाले घरेलू उपचार करते रहे, लेकिन हालत ज्यादा बिगड़ने पर शनिवार को उसे अस्पताल लाया गया। फिलहाल मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज जारी है। 


( रिपोर्टर पलक श्रीवास ) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top