सागर में वन शहीद दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

रोहित राजवैद्य
0

 सागर में वन शहीद दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि



सागर। वन शहीद दिवस के अवसर पर शनिवार को सिरोंज नर्सरी परिसर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, वनकर्मियों के परिजन और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभी ने वनों की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वन शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए और उन्हें याद किया।


वनकर्मियों  ने किया माल्यार्पण

 कार्यक्रम  की शुरुआत शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि वनों की सुरक्षा के लिए शहीद हुए ग्रीन सोल्जर्स का योगदान समाज और पर्यावरण के लिए अमूल्य है। उनकी याद में हर वर्ष इस दिवस को मनाना हम सबकी जिम्मेदारी है।

इस अवसर पर रेंजर लखन सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि “वन शहीदों को हर मंच पर सम्मान मिलना चाहिए। विभाग के प्रत्येक कार्यालय में उनके चित्र लगाए जाने चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ियां उनके बलिदान को याद रख सकें।”


वन शहीदों का बलिदान हमें हमेशा प्रेरणा देता है

कार्यक्रम में उपस्थित वन विभाग के अधिकारियों ने वनों की सुरक्षा और संरक्षण के संकल्प को दोहराया। उन्होंने कहा कि वन शहीदों का बलिदान हमें हमेशा प्रेरणा देता है कि चाहे कितनी भी चुनौतियां आएं, प्राकृतिक धरोहर की रक्षा में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।

वन परिवार के सदस्यों और परिजनों ने भी शहीदों की स्मृतियों को साझा करते हुए भावुक पल जिए। कार्यक्रम का समापन सभी द्वारा शहीदों को नमन और पर्यावरण संरक्षण की शपथ के साथ किया गया।


(सागर से हनी दुबे की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top