जनपद झाँसी पुलिस की बड़ी कार्यवाही : धोखाधड़ी कर भूमि का फर्जी बैनामा कराने वाले दंपति गिरफ्तार
झाँसी। रक्सा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए जमीन की धोखाधड़ी में संलिप्त पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों ने मिलकर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कराई थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर दोनों को रामगढ़ डगरवाहा नया खेड़ा मोड़ के पास से दबोच लिया।
यह था पूरा मामला
थाना रक्सा क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता शिमला पाल ने 26 मार्च 2025 को थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि शिमला लोधी नामक महिला ने खुद को उसका प्रतिरूपण कर दिखाया। इस दौरान शिमला लोधी और उसका पति रमेश लोधी, निवासी ग्राम पिपरा, जिला शिवपुरी (मध्यप्रदेश) ने अनिल चौधरी निवासी दतिया गेट झाँसी और कुलजीत सिंह अरोरा निवासी नवाबाद झाँसी के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर उसकी भूमि का बैनामा करा दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
गिरफ्तारी के बाद पेशी
विवेचना के दौरान थाना रक्सा पुलिस को सूचना मिली कि दोनों आरोपी क्षेत्र में देखे गए हैं। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि इस मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।
पुलिस का कहना है कि जिले में किसी भी तरह की धोखाधड़ी, जमीन कब्जा या फर्जी दस्तावेज बनाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे मामलों में पुलिस सख्त कार्रवाई जारी रखेगी।



