जालौन में बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या: सोते वक्त सिलबट्टे से कुचला सिर, मौके पर मौत

रोहित राजवैद्य
0

 जालौन में बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या:  सोते वक्त सिलबट्टे से कुचला सिर, मौके पर मौत


जालौन से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। कोंच कोतवाली क्षेत्र  में  गुरुवार सुबह करीब 4 बजे 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला अपने घर में सो रही थी इसी दौरान अज्ञात हमलावरों  ने घर में घुसकर महिला पर सिलबट्टे से हमला कर दिया जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गयी| घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | साथ ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है |


 जानकारी के मुताबिक ग्राम भदेवरा की रहने वाली परमा देवी पत्नी बाबू राम अपनी  21 साल के नातिन पल्लवी जाटव के साथ घर में अकेली थी |  इसी  दौरान हमलावर आचनक घर में घुस आये और आँगन में रखे  सिलबट्टे से महिला के सिर पर हमला कर दिया | जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गयी|  वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए |  सुबह जब नातिन पल्लवी ने उन्हें चारपाई पर खून से लथपथ पड़ा देखा तो उसकी चीख निकल गई। शोरगुल सुनकर ग्रामीण इकट्ठे हो गए और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।



 पुलिस की कार्यवाही और जांच शुरू



सूचना मिलते ही कोंच कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने बताया कि आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया।

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने गांव में सघन जांच शुरू कर दी है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है  पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


ग्रामीणों में दहशत और आक्रोश



इस सनसनीखेज हत्या से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि बुजुर्ग महिला की घर में ही इस तरह बेरहमी से हत्या होना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। लोगों में भारी आक्रोश है और सभी आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।


( रिपोर्टर पलक श्रीवास ) Bundelivarta.com



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top