स्लीपर बस में युवक को नशे की दवा खिलाकर गिरोह ने किया शिकार

रोहित राजवैद्य
0

स्लीपर बस में युवक को नशे की दवा खिलाकर गिरोह ने किया शिकार



जालौन जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहाँ दिल्ली से लौट रहा एक युवक जहरखुरानी गिरोह का शिकार हो गया।

युवक स्लीपर बस के द्वारा दिल्ली से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान बस में सवार बदमाशों ने युवक को नशीला पदार्थ खिलाया इसके बाद उसका समान लूट लिया और इसके बाद युवक को बस से नीचे फेंक दिया।


 राहगीरों ने युवक को एम्बुलेंस के जरिये अस्पताल में  कराया भर्ती 



युवक रविवार की सुबह उरई चौराहे पर बेसुध हालात में पड़ा मिला, राहगीरों ने जब युवक को देखा तो तुरंत उसे एम्बुलेंस के जरिये अस्पताल में भर्ती कराया।

अस्पताल ले जाने पर युवक इतनी बेसुध हालत में था कि वह अपना नाम भी सही से नही बताया पाया, हालत नाजुक होने पर उसे उरई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।


 यात्रियों में दहशत का माहौल

इस घटना के संबंध में जालौन कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी ने बताया कि अभी तक इस मामले की आधिकारिक सूचना उनके संज्ञान में नहीं आई है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि प्रकरण की जांच कराई जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना के बाद जिले के यात्रियों में दहशत का माहौल है। जहरखुरानी गिरोह अक्सर बसों, ट्रेनों और अन्य सार्वजनिक परिवहन साधनों में सक्रिय रहता है और मौका पाकर यात्रियों को अपना शिकार बनाता है।


( रिपोर्टर पलक श्रीवास ) Bundelivarta.com



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top