2 दिन से लापता मंदिर के पुजारी की निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस
झाँसी (मऊरानीपुर)। ग्राम भानपुरा में उस वक्त सनसनी फैल गई जब खेत से आ रही दुर्गंध के बीच ग्रामीणों ने 65 वर्षीय पुजारी का शव पड़ा हुआ देखा। मृतक की पहचान घंसू कुशवाहा के रूप में हुई है, जो पिछले 20 वर्षों से गाँव के मंदिर में पूजा-अर्चना करते थे। दो दिन से लापता पुजारी का शव खेत में मिलने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है और हत्या की आशंका गहराती जा रही है।
दुर्गंध से खुला राज
गुरुवार सुबह भानपुरा गाँव के कुछ ग्रामीण खेतों से गुजर रहे थे। इसी दौरान उन्हें तेज दुर्गंध का आभास हुआ। जब ग्रामीणों ने नजदीक जाकर देखा तो खेत में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिला। पहचान करने पर मृतक का नाम घंसू कुशवाहा सामने आया। वह गाँव के मंदिर में 20 साल से पूजा-पाठ करते आ रहे थे और ग्रामीणों में उनकी खास पहचान थी।
हत्या की आशंका से दहशत
ग्रामीणों के मुताबिक पुजारी पिछले दो दिनों से अचानक लापता थे। परिजन और गाँववाले उनकी तलाश में जुटे थे, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पा रहा था। खेत में शव मिलने से ग्रामीणों का गुस्सा और डर दोनों बढ़ गया है। लोगों का कहना है कि पुजारी की हत्या की गई है, क्योंकि शव की स्थिति संदिग्ध लग रही है।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर
सूचना मिलते ही मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुँची। टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की और सुराग जुटाने की कोशिशें कीं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ भी की जा रही है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।





