सागर में हुआ बड़ा हादसा: ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी 40 लोग घायल

रोहित राजवैद्य
0
सागर में हुआ बड़ा हादसा: ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी 40 लोग घायल




सागर के रहली थाना क्षेत्र के रहली बायपास पर  उस समय चीख पुकार मच गई, जब नर्मदा स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक की टक्कर हो गई जिसके बाद ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई | हादसे में 40 लोग घायल हो गये, कुछ ही देर में राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गयी, राहगीरों ने घटना की सुचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी श्रद्धालुओं  को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया |


बताया जा रहा है कि पितृ मोक्ष के अवसर पर रविवार को ग्राम निवारी के रहवासी ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर बरनाम नर्मदा नदी पर स्नान करने के लिए जा रहे थे इसी दौरान रहली बायपास पर  ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक की टक्कर हो गई जिसके बाद  ट्रैक्टर ट्रॉली का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गयी | ट्रॉली पलटने के कारण 40 श्रद्धालु घायल हो गये | श्रधालुओं में  छोटे बच्चे भी शामिल थे |

राहगीरों ने मौके पर पहुंचकर घायल हुए लोगों की मदद की, साथ ही घटना की सुचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस के जरिये घायलों को रहली अस्पताल में भर्ती कराया |  

जहाँ 3 लोग  गम्भीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया |


( रिपोर्टर पलक श्रीवास ) Bundelivarta.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top