ललितपुर में अवैध क्लीनिक की लापरवाही से मासूम की मौत
ललितपुर। थाना जखोरा क्षेत्र के ग्राम बांसी स्थित एक अवैध क्लीनिक में इलाज के दौरान मासूम बच्ची की मौत का मामला सामने आया है। दिव्यांशी क्लीनिक में इलाज करा रहे परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने बच्ची को गलत इंजेक्शन लगाया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतका के परिजनों और ग्रामीणों में गहरा आक्रोश देखने को मिला।
परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
मृत मासूम के पिता ने बांसी चौकी पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उनकी बेटी का इलाज दिव्यांशी क्लीनिक में कराया जा रहा था। इलाज के दौरान डॉक्टर ने बच्ची को इंजेक्शन लगाया, जिसके कुछ ही देर बाद उसकी हालत बिगड़ गई और मौत हो गई।
परिजनों का आरोप है कि इसी क्लीनिक में पिछले एक साल के भीतर पाँच मासूमों की मौत हो चुकी है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने हर बार जांच के नाम पर केवल खानापूर्ति कर क्लीनिक को क्लीनचिट दे दी।
स्वास्थ्य विभाग और क्लीनिक गठजोड़ पर उठे सवाल
ग्रामीणों का कहना है कि अवैध रूप से चल रही इस क्लीनिक में इलाज कराने वाले कई मासूम बच्चों की जान जा चुकी है। बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग और क्लीनिक संचालक के बीच गठजोड़ होने के भी गंभीर आरोप लगाए हैं।
मृतक मासूम के पिता ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(ललितपुर से नितिन गिरि की रिपोर्ट) Bundelivarta.com



