टीकमगढ़ न्यूज़ | टीकमगढ़ जिले में अपहरण के एक मामले में वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना न देने पर दिगौड़ा थाना प्रभारी संदीप सोनी और आरक्षक कपिल शर्मा को लाइन अटैच कर दिया गया है। एसपी मनोहर मंडलोई ने जांच के बाद यह कार्रवाई की।
क्या है मामला
24 अगस्त को अजीत सिंह ने दिगौड़ा थाने में अपने भाई पंकज के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले का संबंध अवैध शराब परिवहन से भी जुड़ा हुआ था। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी संदीप सोनी अपनी टीम के साथ टीकमगढ़ पहुंचे।
वहां नया बस स्टैंड के पास पुलिस को सफेद ग्रांड विटारा कार में पंकज सेन और उसके साथी संजू राय, संजय राय, अभिलाष राय व मनोज सेन मिले। वहीं अनिल राय कलेक्ट्रेट के सामने मिला। पुलिस ने सभी को पकड़कर थाने ले जाया गया।
अधिकारियों को नहीं दी गई सूचना
लेकिन कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी ने न तो अपने वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी और न ही दूसरे थाना क्षेत्र में दबिश देने की अनुमति ली। यहां तक कि स्थानीय थाने को भी इसकी खबर नहीं दी गई।
जांच में यह तथ्य सामने आने के बाद एसपी ने थाना प्रभारी और एक आरक्षक को लाइन हाजिर करने का आदेश जारी किया।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com




