बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी का 30वां दीक्षांत समारोह, 27 को आएंगी राज्यपाल

रोहित राजवैद्य
0

झांसी न्यूज़ | 27 अगस्त को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में 30वां दीक्षांत समारोह आयोजित होगा। इस बार कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल और कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल करेंगी। समारोह गांधी ऑडिटोरियम में होगा, जहां विश्वविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालयों के कुल 35,009 विद्यार्थियों को डिग्री दी जाएगी।



महिलाएं रहेंगी डिग्री और पदकों में सबसे आगे


इस साल 20,419 महिला और 14,590 पुरुष विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी। कुलाधिपति पदकों में भी महिलाओं का दबदबा है। 34 कुलाधिपति पदकों में से 25 पदक छात्राओं को मिलेंगे, जबकि 9 पुरुष विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।



टॉपर छात्रा को मिलेगा स्वर्ण और रजत पदक


कृषि विज्ञान की छात्रा ऋषिका द्विवेदी ने एमएस-सी कृषि (अनुवांशिक एवं पादव रोग विज्ञान) में 92.70 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। उन्हें कुलाधिपति स्वर्ण पदक और छात्राओं में सर्वाधिक अंक के लिए रजत पदक प्रदान किया जाएगा।


टॉपर ऋषिका द्विवेदी को कुलाधिपति स्वर्ण और रजत पदक

मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि समारोह में शामिल


मुख्य अतिथि के रूप में डीआरडीओ की महानिदेशक डॉ. चंद्रिका कौशिक उपस्थित रहेंगी। विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश के शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी होंगे।


पीएचडी शोधार्थियों को भी मिलेगी उपाधि


इस वर्ष 67 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की जाएगी। इसमें कला वर्ग के 29, विज्ञान 11, शिक्षा 13, कृषि 1, वाणिज्य 8 और विधि 5 शोधार्थी शामिल हैं।


विन्यासीकृत पदक भी होंगे वितरित


कुल 45 विन्यासीकृत पदक छात्रों और छात्राओं में वितरित किए जाएंगे। इसमें 12 छात्र और 33 छात्राएं शामिल हैं।


कुलपति ने दी जानकारी और तैयारी की रूपरेखा साझा की


कुलपति प्रो. मुकेश पांडेय ने पत्रकार वार्ता में बताया कि विश्वविद्यालय महिला विद्यार्थियों के प्रदर्शन को सम्मान देने पर विशेष ध्यान दे रहा है। समारोह की पूरी तैयारी जोरों पर है।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top