टीकमगढ़ में 25 पेटी अवैध शराब जप्त, बोलेरो वाहन भी जब्त

रोहित राजवैद्य
0

टीकमगढ़ न्यूज़ | एसपी मनोहर सिंह मंडलोई के “नशे के विरुद्ध अभियान” के तहत थाना दिगोड़ा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 25 पेटी अवैध देशी शराब जप्त की है। इस अभियान का उद्देश्य जिले में मादक पदार्थों की तस्करी, भंडारण और बिक्री पर रोक लगाना है।



दिनांक 30 जून की रात्रि में थाना प्रभारी उप निरीक्षक संदीप सोनी को मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद बोलेरो (क्रमांक UP 93 Q 2065) में अवैध शराब दिगोड़ा की ओर आ रही है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दिगोड़ा पुलिस ने मुख्य सड़क पर बेरिकेडिंग की और वाहनों की चेकिंग शुरू की।


इसी दौरान एक बोलेरो तेज गति से आते हुए स्टॉपर से टकरा कर भागी, जिसे पुलिस ने पीछा कर धामना-मजना रोड पर बरामद किया। वाहन चालक मौके से फरार हो गया।


बोलेरो की तलाशी में 25 पेटी (कुल 225 लीटर) देशी प्लेन शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹93,750 है। बोलेरो वाहन की कीमत ₹3 लाख आँकी गई है। कुल जप्त सामग्री की कीमत ₹3,93,750 आंकी गई है।


थाना दिगोड़ा में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 194/2025, धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश जारी है।


इस कार्रवाई में सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी संदीप सोनी, एएसआई कल्याण सिंह, प्रधान आरक्षक राकेश घोष, आनंद सुड़ेले, आरक्षक अजीत सिंह, शिवा चाहर, अरुण प्रताप सिंह, अंकित, कपिल शर्मा और चालक अनिल सेन ने निभाई।


टीकमगढ़ पुलिस की आमजन से अपील
यदि किसी को नशा या अवैध मादक पदार्थों से जुड़ी कोई जानकारी मिले, तो वह तत्काल पुलिस को सूचित करें। ऐसे अवैध कार्यों के विरुद्ध अभियान सतत जारी रहेगा।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top