फर्जी PhonePe ऐप से ठगी : चाचा-भतीजे ने पकड़ा फ्रॉड, पुलिस को सौंपा

रोहित राजवैद्य
0

टीकमगढ़ न्यूज़। टीकमगढ़ में एक बार फिर पुलिस की साइबर जागरूकता मुहिम रंग लाई है। फर्जी PhonePe ऐप से दुकानदारों को ठगने वाला एक आरोपी बुधवार शाम करीब 4 बजे पकड़ा गया।



फ्रॉड आरोपी ने शहर के जवाहर चौराहे पर स्थित मुस्ताक मंसूरी की इलेक्ट्रॉनिक दुकान से म्यूजिक सिस्टम खरीदा और फर्जी पेमेंट स्क्रीनशॉट दिखाकर समान ले जाने की कोशिश की। इसी दौरान मुस्ताक के भतीजे तौफीक तनय अजीज मंसूरी ने आरोपी को पहचान लिया। वह पहले भी तौफीक की दुकान से इसी तरह की ठगी कर चुका था।


चाचा-भतीजे ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया और पत्रकार उबेश खान की मदद से उसके मोबाइल में एडिट किए गए पेमेंट स्क्रीनशॉट की जांच की। आरोपी के मोबाइल से एक दिन में 43,000 रुपये की ठगी के सबूत मिले। आरोपी ने कुछ स्क्रीनशॉट मौके पर ही डिलीट कर दिए।


सूचना मिलने पर थाना प्रभारी उपेंद्र छारी ने तत्काल पुलिस टीम भेजी, जिसने आरोपी को हिरासत में ले लिया। उसकी पहचान भानू प्रताप सिंह, निवासी मदनपुर के रूप में हुई है। उससे पूछताछ जारी है।


फ्रॉड का तरीका क्या था?


आरोपी दुकान पर पहुंचकर महंगी वस्तु खरीदता था, फिर फर्जी पेमेंट का नाटक करता। एक-दो रुपये का असली पेमेंट करके उसका ग्रीन स्क्रीनशॉट एडिट कर हजारों रुपये का नकली पेमेंट स्क्रीनशॉट तैयार कर दिखा देता और सामान लेकर चलता बनता।


पुलिस अधीक्षक की एडवाइजरी का असर


पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा चलाए जा रहे साइबर फ्रॉड जागरूकता अभियान का असर अब धरातल पर दिखने लगा है। जागरूकता के चलते लोग सतर्क हो रहे हैं और ठगी से बचाव भी कर रहे हैं।


टीकमगढ़ पुलिस की सतर्कता और आमजन की सजगता से बड़ा फ्रॉड टला।


(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top