टीकमगढ़ न्यूज़ | टीकमगढ़ जिले के दिगौड़ा कस्बा के धामना तिगैला पर मंगलवार की दोपहर को भाजपा मंडल अध्यक्ष की एक तेज रफ़्तार अल्टो कार ने एक टैक्सी और एक बाइक में टक्कर मार दी।
इस घटना में टैक्सी में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।
वहीं सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके से कार को जप्त कर लिया और कार में सवार दो लोग शराब के नशे में थे। उनको पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
मौके पर मौजूद लोगों से मिली जानकारी के अनुसार दिगौड़ा कस्बा के धामना तिगैला पर जतारा तरफ से आ रही भाजपा मंडल अध्यक्ष की अल्टो कार जिसका नंबर WB38 AA 8750 है उसने एक टैक्सी और एक बाइक में पीछे से टक्कर मार दी।
इस घटना में टैक्सी चालक जुगला घोष निवासी बछोडा के पैर में फेक्चर, जितेन्द्र घोष निवासी मऊ के पैर में फेक्चर बताया गया व रजनी घोष निवासी मऊ गंभीर रूप से घायल हो गई।
स्थानीय लोगों की सूचना पर 108 एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। यह अल्टो कार भाजपा मंडल अध्यक्ष जतारा की बताई गई है, जिसमें ड्राइवर गोकुल यादव कार को चला रहे थे और भज्जू यादव भी कार में सवार थे, जो बहुत अधिक शराब का सेवन किए हुए थे। पुलिस ने बताया है कि इस मामले में फरियादी द्वारा रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। रिपोर्ट दर्ज होते ही आरोपियों पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com