निवाड़ी : राज्यमंत्री सरोज राय का औचक निरीक्षण, गंदगी देख लगाई फटकार

रोहित राजवैद्य
0

निवाड़ी न्यूज़ । जिला पंचायत निवाड़ी की अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री (दर्जा प्राप्त) श्रीमती सरोज प्रेमचंद राय ने गुरुवार को ग्राम पंचायत असाटी में स्थित शासकीय सांदीपनि (सीएम राइज) विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसर में फैली भीषण गंदगी और अनियमित व्यवस्थाएं देख उन्होंने स्कूल प्रबंधन को कड़ी फटकार लगाई और सुधार के निर्देश दिए।



निरीक्षण के समय जिला शिक्षा अधिकारी सहित विद्यालय के शिक्षक व स्टाफ मौजूद थे। श्रीमती राय ने कहा कि गंदगी का यह आलम बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, क्योंकि इससे बच्चों के स्वास्थ्य पर सीधा असर पड़ता है। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में बिना पूर्व सूचना के औचक निरीक्षण किया जाएगा और अनुपस्थित या लापरवाह कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



निरीक्षण के दौरान उन्होंने कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका, कक्षाओं की स्थिति और परिसर की स्वच्छता की जांच की। छात्रों से संवाद भी किया और अध्ययन स्तर की जानकारी ली। बाद में छात्र-छात्राओं के साथ मध्याह्न भोजन कर स्वच्छता और शिक्षा के प्रति सकारात्मक संदेश दिया।



विद्यालय निरीक्षण के बाद उन्होंने गढकुंडार पहुंचकर मां शीतला भवन, जो लाखों रुपये की लागत से बना है, का लोकार्पण किया। इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर ही जनसमस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए।



श्रीमती राय ने कहा कि जनता का सहयोग और आशीर्वाद ही मेरी ताकत है और मैं हमेशा पंचायतों के सतत विकास के लिए समर्पित हूं। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि सेवा और विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।



इसके बाद वे ग्राम पंचायत ढीमरपुरा पहुंचीं, जहां उन्होंने लाखों रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गांव और पंचायतों में विकास की गति किसी भी कीमत पर धीमी नहीं होने दी जाएगी।



उन्होंने अपने पुत्र अमित राय को समाज सेवा के लिए समर्पित बताते हुए कहा कि "अमित अब केवल मेरा नहीं, आप सभी का बेटा है, और वह सदैव क्षेत्र के विकास में तत्पर रहेगा।



जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अमित राय ने भी ग्रामवासियों को विश्वास दिलाया कि हरसंभव मदद व विकास कार्य कराए जाएंगे।


इस अवसर पर क्षेत्र के ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष का ऐतिहासिक स्वागत और सम्मान समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


मुख्य रूप से उपस्थित गणमान्य

जिला पंचायत उपाध्यक्ष ग्यादीन अहिरवार, सदस्य आशाराम कुशवाहा, नीरज यादव, दीपक बरार, भरत यादव, समाजसेवी रविन्द्र भास्कर, सरपंच देवेंद्र यादव कठउ पहाड़ी, राहुल यादव सेंदरी, अनिरुद्ध अहिरवार भीतरी, संजीव केवट ढीमरपुरा, देवब्रत अड़जरिया, मीरा अड़जरिया कुड़ार, रामू राय देवरी, ब्रजेश यादव चंदपुरा, पार्षद रामपाल राय, जनपद सदस्य रोशनी कुशवाहा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण और अधिकारी मौजूद रहे।


इस खबर ने साफ कर दिया है कि पंचायत स्तर पर यदि नेतृत्व मजबूत हो तो शिक्षा और विकास दोनों में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है।


(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top