टीकमगढ़ न्यूज़ | पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में थाना देहात अंतर्गत हुई अज्ञात हत्या का खुलासा कर आरोपी को किया गया गिरफ्तार।
घटना का विवरण
दिनांक 9 जुलाई बुधवार को थाना देहात पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की हरिजन बस्ती रेलवे पुल नरगुडा के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर थाना देहात पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, जहां पुलिस ने पाया कि एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। प्रथम दृष्टया शव को देखकर पाया गया कि किसी भौथरी (पथरीली) वस्तु से उक्त व्यक्ति के सिर व मुंह में चोटे पहुंचाकर हत्या कर दी गई है।
मृतक की पहचान पुष्पेंद्र लोधी पुत्र अज्जूदी लोधी उम्र 38 वर्ष निवासी माडुमर थाना कोतवाली के रूप में हुई। जिस पर थाना देहात में अपराध क्रमांक 249/25 धारा 103 (1) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
घटनाक्रम पर थी अधिकारियों की नजर
वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा दिये गये निर्देश उक्त घटना को पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा गंभीरता से लेते हुए उक्त अज्ञात हत्या का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए अतरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम सस्तया, SDOP टीकमगढ़ राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात श्री चन्द्रजीत यादव के नेतृत्व टीम गठित की गई।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही गठित पुलिस टीम द्वारा मामले की विवेचना करते हुए परिवार वालों के बयान एवं मुखविर से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी राजू उर्फ राजेंद्र राजपूत पिता स्वर्गीय अर्जुन राजपूत उम्र 39 वर्ष निवासी हाल निवासी नारगुडा टीकमगढ़ को गिरफ्तार किया गया आरोपी ने पूछताछ पर उक्त हत्या करना कबूल किया।
मौत के घाट उतरने की वजह
8 जुलाई को समय रात 8 बजे घटना स्थल हरिजन बस्ती रेलवेपुल नारगुडा के पास मृतक और आरोपी दोनों शराब पी रहे थे, तभी मृतक पुष्पेंद्र के द्वारा आरोपी की पत्नी के बारे में अश्लील बातें करना आरोपी को रास नहीं आया।
फिर आरोपी ने आवेश में आकर पत्थर से सिर मुंह कुचलकर मौत के घाट उतार दिया।
आरोपी राजू की पहचान
गिरफ्तार आरोपी का नाम राजू उर्फ राजेंद्र राजपूत उम्र 39 बर्ष निवासी ग्राम माडुमर हाल निवासी नरगुडा दरवाजा टीकमगढ़ है।
इस कार्यवाही में इनकी रही सराहनीय भूमिका
पूरे घटनाक्रम के खुलासे में थाना प्रभारी देहात चन्द्रजीत यादव, SFL अधिकारी प्रदीप यादव, सब इंस्पेक्टर वीणा विश्कर्मा, प्रधान आरक्षक रज्जन रैकवार, अभय मिश्रा, मुईन खान आर. भास्कर मिश्रा, योगेश, अरवाज, महिला आर. अंकिला की सराहनीय भूमिका रही।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com