निवाड़ी के धमना में शतचंडी महायज्ञ और श्रीकृष्ण-रुक्मणि विवाह कथा में डूबे भक्त

रोहित राजवैद्य
0

निवाड़ी न्यूज़ | निवाड़ी जिले के ग्राम धमना में स्थित जयंती माता मंदिर प्रांगण में इन दिनों भक्ति, श्रद्धा और आध्यात्मिक उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। यहाँ चल रहे भव्य शतचंडी महायज्ञ में हजारों श्रद्धालु जुट रहे हैं। आयोजन स्थल पर सुबह से लेकर देर शाम तक यज्ञ, पूजन, कथा और भजन-कीर्तन की गूंज से वातावरण भक्तिमय हो गया है।



यह महायज्ञ श्री महंत सुखराम दास व्यास ढेसला महाराज के सानिध्य में आयोजित किया जा रहा है। आयोजन के छठवें दिन श्रीमद्भागवत कथा में भगवान श्रीकृष्ण और रुक्मणि विवाह प्रसंग का अत्यंत भावपूर्ण वर्णन किया गया।


अयोध्या धाम से पधारीं सुप्रसिद्ध प्रवचिका सुश्री शालिनी तिवारी ने अपनी मधुर वाणी और मनोहारी शैली से श्रीकृष्ण-रुक्मणि विवाह की कथा का ऐसा सजीव चित्रण किया कि श्रद्धालु भाव-विभोर होकर झूम उठे। कथा स्थल पर कई श्रद्धालु नाचते-गाते नजर आए और भक्ति में लीन हो गए।


रामकथा का भी सुंदर वर्णन सुश्री सुखदेवी रामायणी (अयोध्या) द्वारा किया जा रहा है, जिन्हें सुनने के लिए श्रद्धालु विशेष उत्सुकता से पहुंच रहे हैं।


इस आयोजन में सिर्फ धमना ही नहीं, बल्कि आस-पास के गांवों व दूर-दराज़ से भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में आ रहे हैं। प्रातः काल यज्ञ, हवन, पूजन तथा दिन में कथावाचन, शाम को भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का सिलसिला श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर रहा है।


आयोजन समिति द्वारा भक्तों के लिए भंडारे और प्रसाद की उत्तम व्यवस्था की गई है। गाँव में धार्मिक उत्सव जैसा वातावरण बना हुआ है और चारों ओर भक्ति व आध्यात्म का रंग चढ़ा है।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(अखंड की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top