झांसी न्यूज़ | अवैध शराब और पेट्रोलियम पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग झांसी ने बुधवार देर रात बबीना क्षेत्र के बड़ौरा गांव स्थित अमन ढाबे पर छापा मार कर 1700 लीटर अवैध एथेनाल, 11500 लीटर डीजल और 1200 लीटर पेट्रोल बरामद किया है। यह माल अवैध रूप से ढाबे पर टंकियों और ड्रमों में संग्रहित कर बिक्री हेतु रखा गया था।
कार्रवाई सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन-1 श्री संजय कुमार विद्यार्थी के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक श्री मधुसूदन शुक्ल व उनकी टीम द्वारा की गई, जिसमें निरीक्षक के साथ रूयफ हाशिम फारुकी, देवेंद्र गौतम, संगीता देवी और विनोद कुमारी भी मौजूद रहे।
मुखबिर से सूचना मिलने के बाद टीम ने तत्काल छापा मारा। पूछताछ में कमलेश राय, ढाबा संचालक ने यह कबूला कि अवैध एथेनाल और पेट्रोल-डीजल का भंडारण वह अकेले नहीं बल्कि ढाबा मालिक रामबाबू राय और संचालक नितेश राय के साथ मिलकर करता है।
बरामद डीजल और पेट्रोल की सूचना पर खाद्य एवं रसद विभाग की आपूर्ति शाखा की टीम भी मौके पर पहुंची और माल को अपनी अभिरक्षा में लेकर अग्रिम कानूनी कार्रवाई शुरू की गई।
ढाबा संचालक कमलेश राय को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि रामबाबू राय और नितेश राय फरार हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम 1910 की धारा 60 (1), 63, 72 एवं भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) के तहत थाना बबीना में FIR दर्ज की गई है।
इस कार्रवाई में क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक मनोज श्रीवास्तव भी टीम के सहयोग में मौके पर पहुंचे। थाना बबीना पुलिस बल को भी सुरक्षा हेतु बुलाया गया।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com