टीकमगढ़ न्यूज़।टीकमगढ़ जिले में हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। चंदेरा थानाक्षेत्र के विजयपुर में हुई हत्या का खुलासा अभी ठीक से हो भी नहीं पाया था कि जिले से एक और युवक की हत्या की सनसनीखेज खबर सामने आ गई है। इस बार यह वारदात टीकमगढ़ के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत नारगुड़ा रेलवे पुल के पास हुई है, जहां एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान माडुमर गांव निवासी पुष्पेंद्र लोधी के रूप में की गई है। मंगलवार दोपहर से लापता युवक का शव बुधवार दोपहर करीब 1 बजे नारगुड़ा रेलवे पुल के पास पड़ा मिला।
पत्थर से सिर कुचलकर हत्या की आशंका
पुलिस जांच में सामने आया है कि युवक की हत्या बेहद बेरहमी से की गई है। पुष्पेंद्र के सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या पत्थर से सिर कुचलकर की गई है। घटनास्थल से खून से सना भारी पत्थर बरामद किया गया है। साथ ही मौके पर मृतक का मोबाइल फोन, पर्स और मोटरसाइकिल भी मिली है, जो घटना की गंभीरता को दर्शाता है।
एक दिन पहले से था लापता
परिजनों ने बताया कि पुष्पेंद्र मंगलवार दोपहर से लापता था। उसके अचानक गायब होने से परिजन चिंतित थे और उसकी तलाश लगातार की जा रही थी। लेकिन आज जब उसका शव रेलवे पुल के पास मिला, तो पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
मौके पर पहुंची पुलिस, जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और उन्हीं के आधार पर जांच की जा रही है।
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हत्या के कारणों की पुष्टि हो पाएगी।
टीकमगढ़ में बढ़ रहे हैं आपराधिक मामले
लगातार हो रही हत्याओं से जिले में भय का माहौल बनता जा रहा है। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और आमजन असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। चंदेरा, पलेरा और अब देहात थाना क्षेत्र में हुई ये ताज़ा हत्या पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर रही है।
पुलिस की चुनौती अब यह है कि पुष्पेंद्र की हत्या के पीछे के कारणों और अपराधियों तक जल्द से जल्द पहुंचा जाए, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके और जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति मजबूत हो सके।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com