झांसी : मोंठ के टीकाराम यादव पीजी कॉलेज में 500 पौधों का वृक्षारोपण

रोहित राजवैद्य
0

झांसी न्यूज़ | झांसी जनपद के मोठ स्थित टीकाराम यादव पीजी महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा आयोजित वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत 4 एकड़ भूमि क्षेत्र में 500 से अधिक पौधे लगाए गए। वृक्षारोपण कार्यक्रम में आंवला, बेल, गुलमोहरा, जामुन, सागौन, अमरुद, शीशम सहित कई प्रजातियों के पौधों को लगाया गया।



महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र खरे ने बताया कि महाविद्यालय के संस्थापक दीप नारायण सिंह वन संरक्षण और पर्यावरणीय जागरूकता में बुंदेलखंड क्षेत्र में अग्रणी रहे हैं। उन्हीं की प्रेरणा से आज महाविद्यालय पर्यावरणीय पहल में भी आगे है।



कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रवक्ताओं, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई। इस अवसर पर डॉ. इंदल सिंह शास्त्री, डॉ. प्रणव त्रिपाठी, डॉ. बृजेंद्र सिंह चौहान, डॉ. अजय निरंजन, डॉ. नरेंद्र कुशवाहा, डॉ. रचना सिंह, डॉ. पूनम यादव, नंदनी पवार, तन्वी सिद्दीकी, रेनू चौहान, तुलसी सिंह, रिचा मुखर्जी, स्वतंत्र यादव, प्रेम नारायण सिंह यादव, हेमंत कुशवाहा, आतिफ इमरोज़, अरविंद सालोनिया, सूर्यभान कुशवाहा, इंद्रपाल यादव, केपी यादव, भगवान सिंह यादव, हरपाल कुशवाहा, पंकज यादव, हितेंद्र लोहिया, हेमलता, पारुल भल्ला, प्रीति यादव, रश्मि यादव, अमित कुशवाहा, अरविंद नामदेव, कृष्णा माली, कमलेश यादव, नरेश, राकेश, वीरेंद्र सहित समस्त शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।


कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और हरियाली को बढ़ावा देना रहा।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top