टीकमगढ़ : जिला अस्पताल बना लूट का अड्डा, शराब के नशे में आते हैं डाक्टर

रोहित राजवैद्य
0

टीकमगढ़ न्यूज़ | जिला अस्पताल लूट का अड्डा बना चुका है जहां आए दिन मरीजों से डाक्टरो के द्वारा ठगी एवं अमानवीय व्यवहार किया जाता है। दिनांक 03.07.25 को रात 10:30 पर बजरंग दल के प्रखंड संयोजक प्रियांशु रजक अपनी मां की तबीयत खराब होने पर जिला अस्पताल लेकर गए हुए थे।



अस्पताल में मौजूद डॉक्टर अश्विनी बमोरिया अपने किसी संबंधी के साथ उपस्थित थे, कहा ये जा रहा है कि डॉ अश्विनी बमोरिया की उस समय ड्यूटी नहीं थी।



जब मरीज के पति ने कहा डॉक्टर साहब मेरी पत्नी की तबियत बिगड़ती जा रही है, मुझे अपनी पत्नी का उपचार करवा लेने दो, तो डॉक्टर अश्विनी बोले कि पहले मेरा मरिज दिखेगा।


तभी मरीज का पति बोला साहब आप अपना व्यक्ति दिखवा लो लेकिन मुझे अपना पर्चा दे देने दो। इतने में डॉक्टर अश्विनी भड़क उठे और गाली देने लगे।


जानकारी के मुताबिक डॉ अश्विनी बमोरिया उस समय ऑफ ड्यूटी थे और शराब के नशे में मदहोश भी। तो वहां मौजूद अन्य लोगों ने डॉ अश्विनी को समझबूझा कर अस्पताल से जाने को कहा और डॉ अश्विनी वहां से निकल गए।


मरीज के पति का कहना है ~ कुछ समय बाद डॉ अश्विनी अपने कुछ साथियों के साथ आकर मुझसे गाली गलौच की और मुझे जान से मारने की धमकी देने लगे और कहा साले तेरी बीबी को ऐसा इंजेक्शन लगाऊंगा की तेरी बीबी का पता नहीं चलेगा।


मामले की जानकारी जैसे ही बजरंग दल के जिला संयोजक नीलेश उटमालिया को लगी तो शुक्रवार शाम को बजरंग दल ने जिला अस्पताल में प्रदर्शन किया और माफी मांगने की मांग की।


नीलेश उटमालियांँ के द्वारा उच्चाधिकारियों से बातचीत करके उनको लिखित में एक आवेदन दिया और 7 दिन का अल्टीमेटम दिया। डॉ अश्विनी माफी नहीं मांगते है तो हम बड़े लेवल पर धरना प्रदर्शन और पुतला दहन करेंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होंगी।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top