टीकमगढ़ न्यूज़ | टीकमगढ़ जिले की जनपद पंचायत पलेरा के शासकीय विद्यालय में आज साइकिल वितरण का आयोजन किया गया। दूर दराज से विद्यालय आने जाने वाले विद्यार्थियों को आज शासकीय विद्यालय में जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अतुल खटीक के द्वारा साइकिलें वितरित की गई है।
जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि अतुल खटीक ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय गंज पलेरा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान शासकीय माध्यमिक विद्यालय नयागांव, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पलेरा में अध्ययनरत ग्रामीण क्षेत्र के छात्र एवं छात्राओं को साइकिलें वितरित की गई हैं।
इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य बालादीन अहिरवार, नीरेंद्र खरे, बीएसी कांता प्रसाद, इकबाल खान, रफीक खान, केशव गुप्ता, महेश खटीक, काशीराम यादव, संजय रजक, नीरज खरे पूर्व सरपंच एवं छात्र एवं छात्रों के अभिभावक मौजूद रहे। कार्यक्रम में बच्चों को साइकिल प्रदान करने के बाद जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि अतुल खटीक ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों एवं छात्राओं को सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी नहीं हो, इसके लिए सरकार ने नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना शुरू की है। जिसके तहत स्कूल से अधिक दूरी तय कर पैदल आने वाले छात्रों-छात्राओं को आवागमन की सुविधा प्राप्त हो सकेगी
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com




