टीकमगढ़ न्यूज़ | टीकमगढ़ जिले की तहसील पलेरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बराना के ढ़गर मुहल्ले के मैन सड़क पर पानी की निकासी न होने से सड़क तालाब में तब्दील हो गई है।
रोजाना हो रही बारिश से सड़के तालाब बन चुकी है। इसमें कही न कहीं सरपंचों के गुणवत्ताहीन कार्य की पोल खुलती नजर आ रही है।
जिस रस्ते पर आप यह जमा पानी देख रहे है यहां से स्कूली बच्चे प्रतिदिन सुबह स्कूल जाते हैं वहीं ग्रामीणों के लिए भी मैन रास्ता है। ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले की कई बार शिकायत भी की गई लेकिन पानी की निकासी के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।
ग्रामीण भगवान दास अहिरवार ने बताया की यहां गंदा पानी जमा होने से रहवासी बीमार पड़ रहे हैं। ऐसा लग रहा है जैसे प्रशासन कोई बड़ी बीमारी फैली का इंतजार कर रहा हैं।
ग्रामीणों ने टीकमगढ़ कलेक्टर से कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीण पुष्पेन्द्र अहिरवार ने कहा कि अगर दो दिवस के अंदर पानी की निकास की व्यवस्था नहीं की जाती है तो पलेरा जतारा मुख्य मार्ग पर सैकड़ों की संख्या में चक्का जाम करेंगे।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com