टीकमगढ़ : महिला से मारपीट का मामला , रजक समाज ने किया एसपी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन

रोहित राजवैद्य
0

टीकमगढ़ न्यूज़ | आज शनिवार की दोपहर करीब 1:00 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर रजक समाज ने धरना दिया और महिला के साथ मारपीट के मामले में कार्यवाही की मांग की है। धरना प्रदर्शन में झांसी यूपी से आए कांग्रेस नेता ने कार्यवाही न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।



दरअसल पूरा मामला टीकमगढ़ जिले के बड़ागांव थानाक्षेत्र अंतर्गत आने वाले कैनबार गांव का बताया जा रहा है। 29 जून को पानी भरने के दौरान शराब के नशे में झल्लू यादव और राजू यादव ने घर में घुसकर महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया और विरोध करने पर दोनों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया था।



पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस ने मामूली धाराओं में मामला दर्ज किया है। जबकि महिला के साथ बेरहमी से मारपीट की गई थी। इतना ही नहीं ज्ञापन के दौरान समाज के लोगों ने बताया कि पीड़ित महिला और उसके परिवार को इतना डराया धमकाया जा रहा है। कि वह गांव में नहीं जा पा रहे है।



आरोप यह भी है कि थाने में सही तरीके से शिकायत को दर्ज नहीं किया गया है उल्टा जबरन हस्ताक्षर करवा लिए गए है। 


राजीनामा के लिए बना रहे दबाव


आरोपी राजीनामा के लिए दवाब बना रहे हैं। आरोपियों का कहना है अगर राजीनामा नहीं किया तो जान से मार डालेंगे।


 प्रदर्शन में यूपी के झांसी से शामिल हुए कांग्रेस अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा कि समाज के लोगों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि आरोपियों पर सही उचित वैधानिक पीड़ित के बताए अनुसार कार्यवाही नहीं होती है। तो जिला भर में आंदोलन किया जाएगा।


इस पूरे मामले में एडिशनल एसपी सीताराम और एसडीओपी राहुल कटरे ने लोगों की बात सुनी और कहा कि जो पुलिस पर आरोप लगा है। उसमें कोई यदि कोई भी उनके विभाग का लिप्त पाया जाता है तो उन पर भी कार्यवाही की जाएगी। मामले में जांच का आश्वासन दिया गया और कहा कि दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top