निवाड़ी : सीएम राइज असाटी बना अव्यवस्थाओं का केंद्र, सफाई से लेकर स्टाफ तक भारी कमी

रोहित राजवैद्य
0

निवाड़ी न्यूज़ | जिले के ग्राम असाटी में करोड़ों रुपये की लागत से बना सीएम राइज सांदीपनी विद्यालय अव्यवस्थाओं का पर्याय बन चुका है। प्राथमिक कक्षाएं आज भी पुराने भवन में संचालित हो रही हैं, जबकि नए भवन में भारी खामियां सामने आ रही हैं।



विद्यालय में दो वर्षों से सफाई कर्मचारी की नियुक्ति नहीं हुई, जिससे पूरे भवन में गंदगी फैल गई है। तीन मंजिला इमारत में 50 से अधिक कमरों की सफाई केवल एक कर्मचारी के भरोसे है। टॉयलेट्स की स्थिति बेहद खराब है और किचन-मैदान में जलभराव से दुर्गंध फैली हुई है।



अस्थायी प्राचार्य के भरोसे चल रहा स्कूल, जबकि स्थायी प्राचार्य की अब तक नियुक्ति नहीं हो सकी है। शिक्षक संख्या भी जरूरत से बेहद कम है—500 से अधिक बच्चों के लिए सिर्फ 23 शिक्षक कार्यरत हैं। जल्द ही यह संख्या 900 तक पहुंचने वाली है।


अंग्रेजी माध्यम के नाम पर बच्चों को हिंदी में पढ़ाया जा रहा है, क्योंकि अंग्रेजी माध्यम के शिक्षक अब तक नियुक्त नहीं हुए। प्रवेश तो अंग्रेजी माध्यम में दिया गया लेकिन पढ़ाई हिंदी में हो रही है, जिससे विद्यार्थियों का भविष्य खतरे में है।

विद्यालय के लिए कोई बस सुविधा नहीं है, जिससे दूर-दराज के बच्चों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। छह सुरक्षा गार्ड तैनात होने के बावजूद अक्सर अनुपस्थित पाए जाते हैं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था भी लचर बनी हुई है।


कलेक्टर लोकेश जांगिड़ ने कहा है कि विद्यालय का निरीक्षण कर संबंधित लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। शासन की मंशा के अनुरूप विद्यालय में सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(अखंड की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top