निवाड़ी न्यूज़ | थोना खिरक गांव की बदहाल सड़क ने ग्रामीणों की रोजमर्रा की जिंदगी मुश्किल कर दी है। सबसे अधिक परेशानी छोटे बच्चों और उनके अभिभावकों को हो रही है। सड़क कीचड़ और दलदल में तब्दील हो चुकी है, जिससे न तो स्कूल वैन पहुंच पा रही और न ही बाइक सवार।
छोटे बच्चों को स्कूल भेजना ग्रामीणों के लिए रोज का संघर्ष बन गया है। अभिभावक रामस्वरूप यादव रोज अपने बच्चों को गोद में लेकर कीचड़ पार कर स्कूल छोड़ने जाते हैं। कई अन्य अभिभावकों को भी यही परेशानी झेलनी पड़ रही है।
ग्रामवासी लालाराम यादव का कहना है कि इस समस्या को लेकर वे कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। सड़क की दुर्दशा से केवल स्कूली बच्चे ही नहीं, गांव के बुजुर्ग, महिलाएं और बीमार लोग भी प्रभावित हैं।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द पक्की सड़क का निर्माण कराया जाए, जिससे आवागमन सुगम हो सके। यह स्थिति सरकार के विकास के दावों पर भी बड़ा प्रश्नचिह्न खड़ा करती है
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(अखंड की रिपोर्ट) Bundelivarta.com