टीकमगढ़ पुलिस का नशे के खिलाफ बड़ा प्रहार 72 लीटर अवैध शराब जब्त

रोहित राजवैद्य
0

टीकमगढ़ न्यूज़ | जिले में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में टीकमगढ़ पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। 



निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थों पर प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है।


इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाह एवं एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना बलदेवगढ़ प्रभारी निरीक्षक प्रीति भार्गव के नेतृत्व में अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध प्रभावशाली कार्यवाही की गई।


प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर ग्राम गुखराई में पुलिसटीम द्वारा रेड कार्यवाही की गई जिसमें सूचना अनुसार बोलेरो वाहन को पकड़ा गया जिसमें वाहन चालक पुलिस को आता देख वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया तत्पश्चात पुलिस द्वारा बोलेरो की तलाशी ली गई, जिसमें अवैध रूप से परिवहन की जा रही 8 पेटी (कुल 400 क्वार्टर) देसी मदिरा बरामद हुई। बरामद शराब की कुल मात्रा लगभग 72 लीटर, अनुमानित कीमत ₹28,000 है, जबकि वाहन की अनुमानित कीमत ₹6,00,000 आँकी गई है। इस प्रकार कुल मशरूका ₹6,28,000 का जप्त किया गया।


इस प्रकरण में वाहन छोड़कर भागे फ़ारार आरोपी की पहचान मौके पर उपस्थित गवाहों द्वारा छोटू सिंह बुंदेला, निवासी वर्मा डांग, थाना दिगोड़ा, जिला टीकमगढ़ के रूप में की गई जिस पर आरोपी के विरुद्ध थाना बलदेवगढ़ में अपराध क्रमांक 270/2025, धारा 34(2) मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।


कार्यवाही में शामिल प्रमुख अधिकारी एवं स्टाफ


निरीक्षक प्रीति भार्गव, थाना प्रभारी बलदेवगढ़

उपनिरीक्षक एन एल ठाकुर

हायक उपनिरीक्षक जे एन भगत

प्रधान आरक्षक दीपक ,हरेंद्र सिंह

आरक्षक केशव लोधी,अजय,सुनील,गुलबंद,पंकज श्रीवास्तव एवं थाना बलदेवगढ़ का समस्त पुलिस बल


टीकमगढ़ पुलिस द्वारा जिले में नशे के विरुद्ध सघन अभियान सतत जारी है। आमजन से अपील है कि किसी भी प्रकार की नशे संबंधी जानकारी गोपनीय रूप से पुलिस को उपलब्ध कराएं और इस सामाजिक बुराई के खिलाफ अभियान में सहभागी बनें 


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top