जालौन न्यूज़ | जालौन जिले के उरई कोतवाली क्षेत्र स्थित माहिल तालाब के पास मंगलवार को एक प्लॉट की सफाई और खुदाई के दौरान विवाद की स्थिति बन गई। मामला तब गरमा गया जब प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और खुदाई कार्य को रोक दिया, जिससे जमीन मालिक और भाजपा नेताओं ने कड़ी आपत्ति जताई।
करीब 5000 वर्ग फीट की इस भूमि पर खुदाई के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा और भाजपा नेताओं के बीच जमकर बहस हुई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें दोनों पक्षों को तीखी बातें कहते देखा जा सकता है। हालांकि वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं की गई है।
घटना के पीछे की वजह यह बताई जा रही है कि प्रशासन को सूचना मिली थी कि जमीन के नीचे कोई बहुमूल्य वस्तु हो सकती है। इसी आधार पर सिटी मजिस्ट्रेट, थाना प्रभारी अरुण कुमार राय और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहीं, जमीन के मालिक अखंड प्रताप सिंह और भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि वैध खरीदी गई जमीन में प्रशासन का हस्तक्षेप अनुचित है।
भाजपा नेताओं का कहना है कि प्रशासन कुछ लोगों को जानबूझकर निशाना बना रहा है और जिन पर पहले से गंभीर आरोप हैं, उन्हें अनदेखा किया जा रहा है। इसको लेकर उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट पर पक्षपात और गलत मंशा से कार्रवाई करने का आरोप लगाया और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा ने सफाई देते हुए कहा कि उन्हें सिर्फ संभावित महत्वपूर्ण वस्तु की जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर जांच की गई। उन्होंने मौके पर किसी विवाद की बात से इनकार किया और कहा कि कार्रवाई कानून के दायरे में रहकर की गई।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com