13 जून को झांसी मंडल में रद्द रहेंगी 6 ट्रेनें, सुरक्षा कारणों से बदला ट्रेनों का रूट

रोहित राजवैद्य
0

झांसी न्यूज़ | झांसी मंडल में रेल नेटवर्क को अपग्रेड करने के लिए रेलवे ने ट्रैक दोहरीकरण और स्पीड ट्रायल का काम शुरू कर दिया है। बरुआसागर-टेहरका खंड में नई पटरी बिछने के बाद रेलवे 13 जून को हाई स्पीड ट्रायल करने जा रहा है। इसी कारण रेलवे ने इस रूट की 6 ट्रेनों को रद्द कर दिया है और एक प्रमुख ट्रेन का रूट भी बदल दिया गया है।



इस ट्रायल से पहले मुख्य संरक्षा आयुक्त ट्रैक की जांच करेंगे और 120 किमी/घंटा की रफ्तार से ट्रेन दौड़ाकर ट्रैक की मजबूती परखी जाएगी। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ग्रामीणों को पहले ही अलर्ट जारी कर दिया गया है कि वे ट्रैक के आसपास अपने मवेशी न लाएं।


इस दौरान रेल सुरक्षा बल के जवान भी तैनात रहेंगे। यात्रियों को अलर्ट किया गया है कि वे 12 और 13 जून को संबंधित ट्रेनों की स्थिति जांचने के बाद ही यात्रा की योजना बनाएं।


रद्द की गई ट्रेनें (12-13 जून को)

  • 11802 प्रयागराज-ग्वालियर एक्सप्रेस

  • 11801 ग्वालियर-प्रयागराज एक्सप्रेस

  • 64613 झांसी-बांदा मेमू

  • 64614 बांदा-झांसी मेमू

  • 64611 झांसी-मानिकपुर मेमू

  • 64612 मानिकपुर-झांसी मेमू

बदले रूट की ट्रेनें

  • उदयपुर-खजुराहो इंटरसिटी (19666)
    12 जून को झांसी से ललितपुर, उदयपुरा, टीकमगढ़ होते हुए खजुराहो जाएगी।


  • खजुराहो-उदयपुर इंटरसिटी (19665)
    13 जून को खजुराहो से टीकमगढ़, ललितपुर होते हुए झांसी आएगी।

यह ट्रेन अब महोबा, निवाड़ी, बरुआसागर से होकर नहीं चलेगी।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top