धन्नू लाल गौतम को झांसी ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

रोहित राजवैद्य
0

झांसी न्यूज़ | नगर पालिका परिषद झांसी के अंतिम पालिकाध्यक्ष रहे वरिष्ठ समाजसेवी एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी धन्नू लाल गौतम के अंतिम दर्शन को झांसी में जनसैलाब उमड़ पड़ा। मंगलवार देर शाम 85 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। वे पिछले कई महीनों से बीमार चल रहे थे और ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे।

धन्नू लाल गौतम न केवल झांसी नगर पालिका के अंतिम निर्वाचित चेयरमैन रहे, बल्कि उन्होंने आज़ादी की लड़ाई से लेकर राम मंदिर आंदोलन तक में सक्रिय भूमिका निभाई। उनका जीवन जनसेवा, राष्ट्र सेवा और सांस्कृतिक चेतना से भरा रहा। मंगलवार देर रात जैसे ही उनके निधन की खबर फैली, पूरा शहर शोक में डूब गया।

बुधवार को उनके आवास से लेकर अंतिम संस्कार स्थल तक लोगों की लंबी कतारें लगी रहीं। हर वर्ग, हर दल और हर पीढ़ी के लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। गौतम जी को अंतिम विदाई देते समय गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया, जो उनके सम्मान का प्रतीक बना।

उनके अंतिम दर्शन के लिए जिले के तमाम जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

झांसी के जिलाधिकारी मृदुल चौधरी, एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति, राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, पूर्व शिक्षा मंत्री रवींद्र शुक्ला, महापौर बिहारी लाल आर्य, पूर्व महापौर रामतीर्थ सिंघल, बबीना विधायक राजीव सिंह, गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत, भाजपा जिलाध्यक्ष हेमंत परिहार, एमएलसी बाबूलाल तिवारी, पूर्व विधायक सतीश जतारिया, भाजपा ग्रामीण अध्यक्ष प्रदीप पटेल, वरिष्ठ नेता संतराम पेंटर, हेमंत सेठ, निशांत शुक्ला, श्रेष्ठ साहू सहित सैकड़ों लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।


धन्नू लाल गौतम का योगदान झांसी के राजनीतिक और सामाजिक इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। उनका जाना न केवल एक युग का अंत है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा भी है।



👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें

(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top