झांसी में युवक की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया

रोहित राजवैद्य
0

झांसी न्यूज़। झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बल्लमपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास बुधवार सुबह एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 22 वर्षीय महेंद्र प्रताप यादव के रूप में हुई, जो पूर्व पार्षद वंदना यादव का बेटा था।




परिजनों का दावा है कि महेंद्र की हत्या की गई है। उनका कहना है कि उसके सिर में दो गोलियां मारी गईं और शव को रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया गया। महेंद्र का अंतिम बार फोन पर दोस्त संजय यादव से बात हुई थी, उसी के बुलावे पर वह तड़के स्कॉर्पियो लेकर घर से निकला था।



काफी देर तक न लौटने पर परिवार ने तलाश शुरू की और रेलवे क्रॉसिंग के पास उसकी गाड़ी और फिर शव बरामद किया। परिजनों ने पड़ोसी पर पुरानी रंजिश के चलते हत्या करने का आरोप लगाया है।



पुलिस ने मोबाइल जब्त कर लिया है और दोस्त से पूछताछ की जा रही है। सीओ सदर लक्ष्मीकांत गौतम के अनुसार, मामला फिलहाल आत्महत्या जैसा प्रतीत हो रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई होगी।



👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top