टीकमगढ़ न्यूज़ | टीकमगढ़ जिले के बम्हौरी कलां में इन दिनों बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारियों का जनता पर सीधा प्रकोप देखने को मिल रहा है।
ऐसी भीषड़ गर्मी में बीते मंगलवार को पारा 44 के पार देखा गया ऐसे में अगर बत्ती गुल रहेगी तो आप स्वयं ही अंदाजा लगा सकते है कि बूढ़े बच्चे और महिलाओं का क्या हाल हो रहा होगा।
आपको बता दें बीते सोमवार से जिले के बम्हौरी कलां ग्राम में बिजली गायब है जिसकी बजाय है एक फॉल्ट जिसको जतारा डिविजन और सब स्टेशन बम्हौरी कलां फीडर के लाइनमैन और कर्मचारी पिछले 2 दिनों से नहीं खोज पाए है, आज बुधवार को तीसरा दिन है अभी भी विद्युत विभाग को इसकी कोई सुध नहीं है।
मंगलवार को हुई पेट्रोलिंग रही फेल
बुंदेली वार्ता के पत्रकार अनिल श्रीवास ने मंगलवार जब AE प्रशांत खरे से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि '33kv की लाइन कहीं फॉल्ट है जिसको 4 सदस्यीय टीम द्वारा देखा जा रहा है, फॉल्ट मिलते ही सुधार कर लाइन चालू के दी जाएगी।
कांग्रेस ने साधा भाजपा पर निशाना
टीकमगढ़ महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष श्वेता अहिरवार ने भाजपा के विधायक हरिशंकर खटीक पर निशाना साधते हुए कहा 'विधानसभा के विधायक का ये फर्ज होता है कि उनकी विधानसभा में जो समस्याएं है उनका तत्काल समाधान करें बल्कि यहां तो विधायक जी समस्या देखते ही भागने लगते है ' श्वेता ने ओर कहा बम्हौरी कलां मेरा अपना घर है परिवार है इसके लिए में हर संभव प्रयास करने के लिए तत्पर हूं, मुझे आप के द्वारा जानकारी मिली है में अधिकारियों से बात करके समाधान निकलती हूं।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com