रसूखदारों ने वृद्ध महिला की जमीन पर किया कब्जा, दर-दर भटक रही वृद्ध महिला,मूक दर्शक बना प्रशासन

रोहित राजवैद्य
0

टीकमगढ़ न्यूज़ | हमेशा चर्चाओं में रहने वाली जिले की एकमात्र पुलिस चौकी खजरी का वायरल वीडियो वाला मामला अभी ठंडा ही हुआ था कि अब एक और कारनामा सामने आया है।



पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कछौरा गांव में आपराधिक मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बैसे तो कछौरा गांव में राजनैतिक संरक्षण के चलते ग्रामीणों की जमीनों पर दबंगों द्वारा जबरन कब्जा करते हुए जमीन जोतने और विवाद करने के मामले सामने आना कोई नई बात नहीं है। लेकिन ऐसे मामलों में न्यायालय के फरमान पर पुलिस अधिकारियों का सुस्ती दिखाना चर्चाओं में बना हुआ है। 


उक्त पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक को आवेदन पत्र देते हुए बताया गया है कि कछौरा गांव की रहने वाली सुरिया पत्नी स्वर्गीय  हल्का अहिरवार के पूर्ण स्वामित्व आधिपत्य की भूमि खसरा नंबर 72/ 3 / 2 रकवा दो हेक्टर पर अपने पूर्वजों के समय से फरियादी एवं उसके पुत्र फसल बोकर अपना भरण पोषण करते हुए मालिक काविज चले आ रहे हैं। वर्तमान में फरियादी महिला की उम्र 80 वर्ष है एवं उसके पति का वर्ष 2019 में देहांत हो चुका है। शिकायती आवेदन पत्र में बताया गया है कि 5 जून को सुबह 11 बजे के लगभग फरियादी की भूमि पर गांव के सरजू प्रसाद लोधी उर्फ खड़िया द्वारा लगभग 10 से 15 व्यक्तियों व अपने पुत्र भूपेंद्र राजपूत को साथ लेकर ट्रैक्टर चलाते हुए आया। बिना किसी बातचीत के प्रार्थी वृद्ध महिला की भूमि को जोत दिया गया। जैसे ही फरियादी महिला अपने पुत्रों के साथ मौके पर पहुंची तब सरजू प्रसाद ने जाति सूचक शब्दों के साथ अपमानित करते हुए गंदी-गंदी गालियां देते हुए ट्रैक्टर के नीचे दबाकर जान से मारने की धमकी दी। फरियादी वृद्ध महिला ने पुलिस को बताया कि पूर्व में सरजू प्रसाद राजपूत पर दर्जनों मामले पंजीबद्ध हैं। राजस्व विभाग की शासकीय भूमि पर भी अपने आतंक के प्रभाव से वर्तमान में कब्जा किए हुए हैं। लगातार सरजू प्रसाद के द्वारा वृद्ध महिला को जान का खतरा बना हुआ है। जमीन छोड़कर चले जाने की धमकियां लगातार वृद्ध महिला को मिल रही है। ऐसे में पलेरा थाना प्रभारी एवं टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक को आवेदन पत्र देते हुए वृद्ध महिला ने अपनी सुरक्षा की गुहार लगाते हुए इस पूरे मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग की है। 



बुंदेली वार्ता के संवाददाता अनिल श्रीवास से बात करते हुए चौकी प्रभारी जैनेंद्र गोयल ने कहा - "सुरिया (वृद्ध महिला) द्वारा चौकी में किसी भी प्रकार का आवेदन या शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, आपके द्वारा मामले की जानकारी लगी है, में दिखवाता हूं"


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top