टीकमगढ़ न्यूज़ | टीकमगढ़ जिले की एक ऐसी पुलिस चौकी जो हमेशा अपनी कार्यशैली को लेकर चर्चाओं में बनी रहती है। बीते दो दिनों में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब पुलिस चौकी चर्चाओं में रही। जिसकी कार्यशैली पर एक बार फिर सवाल खड़े हुए।
चर्चा में रहने की यह रही बजह
आपको बता दें बुंदेली वार्ता ने कल बुधवार शाम को चौकी क्षेत्र के ग्राम कछौरा की रहने वाली वृद्ध महिला सुरिया पत्नी हल्का अहिरवार की एक खबर बुंदेली वार्ता की वेबसाईट के माध्यम से प्रकाशित की गई थी। जिसमें महिला के जमीनी विवाद का उल्लेख किया गया था।
पुलिस अधीक्षक ने चौकी प्रभारी का किया तबादला
बुंदेली वार्ता की खबर के प्रकाशन के बाद पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने तत्काल एक्शन लेते हुए खजरी चौकी प्रभारी जनेंद्र गोयल को बड़ागांव थाने का रास्ता दिखाया है।
पहले भी चर्चाओं में आ चुकी चौकी
चंद दिनों पहले भी चर्चाओं में आई थी चौकी। जब चौकी के मुख्य दरवाजे पर ताला लटका था। जब किसी विवाद की शिकायत लेकर ग्रामीण चौकी पहुंचे तो उन्होंने देखा कि चौकी परिसर में ताला डला हुआ है। जिसकी किसी ने वीडियो बना कर वायरल कर दी थी। जिसकी सफाई जतारा SDOP अभिषेक गौतम ने दी थी, उन्होंने कहा था किसी कार्यक्रम को लेकर समस्त स्टाफ भोपाल गया है जिस वजह से ताला लगा हुआ है।
अब इस पूरे मामले को लेकर पत्रकार पुलिस अधीक्षक की सराहना कर रहे है। और पत्रकार भी अपने कर्तव्य के प्रति निभा रहे सच्ची श्रद्धा को गौरवान्वित कर रहे है।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com