टीकमगढ़ न्यूज़ | टीकमगढ़ जिले की नगर परिषद खरगापुर में बीते 48 घंटों से हो रही लगातार बारिश के चलते नगर के वार्ड क्रमांक 3, 4 और 13 में रहने वाले लोगों के घरों में गंदे नाले का पानी घुस गया। इससे नाराज़ होकर मंगलवार सुबह स्थानीय नागरिकों ने राजीव चौराहे पर चक्का जाम कर दिया और नगर परिषद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने नगर परिषद के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया और उपयंत्री (सब इंजीनियर) वीरेंद्र पटेल को निलंबित करने की मांग की।
वार्ड क्रमांक 13 और 4 के पार्षद, वली रैकवार और सुरेंद्र राय ने बताया कि लगातार हो रही बारिश से नगर के नदी-नाले उफान पर हैं। नगर परिषद द्वारा समय रहते नालों की सफाई नहीं कराई गई, जिस कारण मंगलवार सुबह गंदे नाले का पानी घरों में घुस गया। इससे 100 से अधिक परिवार प्रभावित हुए हैं। घरों में रखा गृहस्थी का सामान पूरी तरह बर्बाद हो गया है।
नगर परिषद के खिलाफ ज्ञापन सौंपा गया
तहसीलदार के नाम सौंपे गए ज्ञापन में पार्षदों और स्थानीय नागरिकों ने आरोप लगाया कि नगर परिषद में पदस्थ सब इंजीनियर वीरेंद्र पटेल द्वारा चहेते ठेकेदारों से बिना टेंडर के निर्माण कार्य करवाया गया, जिससे जल निकासी की समस्या उत्पन्न हुई और गंदे नाले का पानी लोगों के घरों में घुस गया। लोगों ने उपयंत्री वीरेंद्र पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने, जिन परिवारों को नुकसान हुआ है उन्हें उचित मुआवजा देने और नालियों के निर्माण व सफाई शीघ्र कराने की मांग रखी।
तीन घंटे चला चक्का जाम
राजीव चौराहे पर चल रहे चक्का जाम की सूचना मिलते ही पुलिस बल और स्थानीय तहसीलदार मौके पर पहुंचे। तहसीलदार द्वारा नागरिकों को समझाने के प्रयास किए गए और कलेक्टर के आश्वासन का हवाला देते हुए नगर परिषद को तत्काल नाला सफाई और पानी निकासी के निर्देश दिए गए। इसके बाद प्रदर्शन कर रहे लोगों ने तीन घंटे बाद चक्का जाम समाप्त किया।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com