जालौन : परशुराम जयंती पर युवाओं ने लिया संकल्प, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

रोहित राजवैद्य
0

जालौन न्यूज़। अकोढ़ी वैरागढ़ में बुधवार को भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों और युवाओं ने भाग लिया। जयंती के मौके पर न सिर्फ धार्मिक आयोजन हुए, बल्कि सामाजिक चेतना से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम भी संपन्न हुए।




छात्र-छात्राओं का हुआ सम्मान

कार्यक्रम के दौरान ‘माधवी छात्र सम्मान समारोह’ का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के होनहार छात्र-छात्राओं को मंच पर सम्मानित किया गया। उन्हें प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर प्रोत्साहित किया गया। आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में उत्साह और शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।


शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

कार्यक्रम के एक भावुक क्षण में पहलगाम क्षेत्र में हाल ही में शहीद हुए नागरिकों को मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। उपस्थित सभी लोगों ने राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव व्यक्त करते हुए शहीदों को नमन किया।


विशिष्ट अतिथियों ने रखे विचार

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हिन्दू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. विनोद पाठक, युवा समाजसेवी रोहित त्रिपाठी, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव डॉ. हेमंत रिछारिया और वरिष्ठ कांग्रेस नेता संतराम त्रिपाठी मौजूद रहे। उन्होंने भगवान परशुराम के जीवन आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि परशुराम ने अन्याय के विरुद्ध संघर्ष की मिसाल पेश की और समाज को धर्म और न्याय की राह दिखाई।


संपूर्ण आयोजन में रहा युवाओं का योगदान

कार्यक्रम के संयोजक रविन्द्र कुशवाहा थे। उनके साथ मयंक पाठक, विपुल समाधिया, मनोज तिवारी, विनोद कुशवाहा, सत्यम पाठक, प्रेम समाधिया, दिलीप खंगार, संदीप सोनी, चंदू परिहार, अभय गोस्वामी (दादा अकोढ़ी), हर्ष सोनी आदि का भी आयोजन को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा।


कार्यक्रम के समापन पर सभी ने भगवान परशुराम के बताए मार्ग पर चलने और समाज में धर्म, न्याय और सद्भाव फैलाने का संकल्प लिया।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top