झांसी की पुरानी तहसील में भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने समय रहते पाया काबू

रोहित राजवैद्य
0

झांसी न्यूज़ | झांसी शहर की ऐतिहासिक पुरानी तहसील में गुरुवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अचानक एक हिस्से से धुआं उठता दिखाई दिया। थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरे तहसील परिसर में हड़कंप मच गया।



प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग सबसे पहले पुराने रिकॉर्ड रूम के पास देखी गई, जहां बड़ी संख्या में कागजात और फाइलें रखी हुई थीं। आग की लपटें और धुआं तेजी से फैलने लगा, जिससे तहसील में मौजूद कर्मचारी और आमजन बाहर की ओर भागने लगे।



सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद पूरी तरह काबू पा लिया। मौके पर पुलिस बल भी तैनात किया गया, ताकि स्थिति को नियंत्रित रखा जा सके और किसी तरह की अव्यवस्था न फैले।


अधिकारियों ने बताया कि आग से किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई है, यानी कोई जनहानि नहीं हुई है। हालांकि तहसील में रखे कुछ दस्तावेज़ जलने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर पहुंचे उच्च अधिकारियों ने घटना का जायजा लिया और जांच के आदेश दिए हैं।


फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। बिजली विभाग और पुलिस की टीम मिलकर पूरे मामले की जांच कर रही है।


इस घटना ने तहसील परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। कर्मचारियों और स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की दुर्घटनाओं से बचने के लिए प्रशासन को पहले से बेहतर इंतजाम करने चाहिए।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top