ललितपुर न्यूज़ | ललितपुर जिले के नाराहट थाना क्षेत्र में दबंगों की हैवानियत का शिकार हुई एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला, जिसे न सिर्फ बेरहमी से पीटा गया बल्कि बेहोशी की हालत में उसके गहने और नकदी भी लूट ली गई। हैरानी की बात यह रही कि जब पीड़िता पुलिस के पास पहुंची, तो रिपोर्ट दर्ज करने की बजाय उसे अगली सुबह आने को कहकर लौटा दिया गया।
घटना 17 मई की सुबह करीब 8 बजे की है। ग्राम कवराटा निवासी सतीदी बाई रोज़ की तरह अपने खेत पर काम करने गई थीं। उसी दौरान गांव का ही विन्दावन अपने भाई, पत्नी और बहू के साथ वहां पहुंचा। आरोप है कि इन लोगों ने सतीदी बाई पर खेत बेचने का दबाव बनाया। जब बुजुर्ग महिला ने जमीन बेचने से इनकार किया, तो चारों लोगों ने मिलकर उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
हमले में सतीदी बाई गंभीर रूप से घायल हो गईं और बेहोश हो गईं। इसी का फायदा उठाकर आरोपियों ने उनके पैरों से पायल, हाथों से कंगन और साड़ी में बंधे ₹13,650 छीन लिए। यह रकम उन्होंने अपने इलाज के लिए जुटाई थी।
होश में आने के बाद जब पीड़िता किसी तरह नाराहट थाने पहुंची, तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने रिपोर्ट दर्ज करने से इनकार कर दिया। उन्हें यह कहकर लौटा दिया गया कि "कल सुबह आना"।
पीड़िता ने बताया कि वह गांव में अकेली रहती हैं और उनका विन्दावन व रतिराम से जमीनी विवाद पहले से ललितपुर न्यायालय में चल रहा है। आरोपी लगातार उनकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश करते हैं और जान से मारने की धमकी देते हैं।
अब पीड़िता न्याय के लिए दर-दर भटक रही है, लेकिन पुलिस की लापरवाही ने उनके घाव और गहरे कर दिए हैं। बुजुर्ग महिला की हालत नाजुक बनी हुई है और घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com