सीएम हेल्पलाइन में निवाड़ी अव्वल, संतुष्टि में सबसे आगे

रोहित राजवैद्य
0

निवाड़ी न्यूज़। सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के संतुष्टि पूर्ण निराकरण में निवाड़ी जिला पूरे प्रदेश में शीर्ष पर रहा है। मार्च 2025 की मासिक प्रगति रिपोर्ट के अनुसार, सभी प्रारूपों में जिले को पहला स्थान मिला है। इस सफलता का श्रेय कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ की सतत निगरानी और अधिकारियों की मेहनत को दिया जा रहा है।




कलेक्टर जांगिड़ ने जिले के सभी विभागीय अधिकारियों को बधाई देते हुए निर्देश दिए कि आने वाले महीनों में भी इसी तरह की प्रगति बनाए रखें। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने टीम भावना से कार्य कर नागरिकों की शिकायतों का समाधान प्रभावी तरीके से किया है।


लोकसेवा प्रबंधक नितेश जैन ने बताया कि मार्च में जिले को 52.8 प्रतिशत संतुष्टि स्तर और सभी प्रारूपों में 86.08 प्रतिशत के साथ प्रदेश में पहला स्थान मिला है। इस उपलब्धि से जिले के अधिकारियों और कर्मचारियों में उत्साह का माहौल है।


(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top