सागर के ग्राम सानौधा में बवाल : आगजनी और पथराव में 7 गिरफ्तार

रोहित राजवैद्य
0

सागर न्यूज़ | सागर जिले के ग्राम सानौधा में शनिवार को भड़की हिंसा के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। युवक के घर में आगजनी और पथराव करने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक नामजद सहित 100 से 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो के आधार पर बाकी आरोपियों की पहचान कर रही है।



लापता लड़की को लेकर शुरू हुआ विवाद
18 अप्रैल को सागर जिले के ग्राम सानौधा में एक व्यक्ति ने अपनी बेटी के लापता होने की शिकायत थाने में दी। उसने गांव के युवक अनस अली पर शक जताया कि वही उसकी बेटी को लेकर चला गया है। इस शिकायत के बाद 19 अप्रैल को सुबह करीब 10:30 बजे एक बड़ी भीड़ अनस अली के घर पर पहुंची और तोड़फोड़ करने लगी।

आगजनी और पथराव की घटनाएं
भीड़ ने घर में आग लगा दी और पुलिस की मौजूदगी के बावजूद पथराव जारी रखा। जब पुलिस ने भीड़ को हटाने की कोशिश की, तो आक्रोशित भीड़ ने पुलिस अधिकारियों से हाथापाई की और पथराव किया। इस दौरान कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 60 आंसू गैस के गोले छोड़े, जिससे स्थिति काबू में आई।



सीसीटीवी और वीडियो से पहचान
घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की। इसके बाद सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनका आज अदालत में पेशी के बाद जेल भेजा गया। पुलिस अभी भी अन्य आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।

गांव में शांति, पुलिस तैनात
सानौधा गांव में अब शांति लौट आई है, लेकिन सुरक्षा के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस ने गांव के हर कोने पर नजर रखने की व्यवस्था की है ताकि आगे किसी प्रकार की हिंसा न हो।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top