ललितपुर न्यूज़ | ललितपुर रेलवे स्टेशन पर एक पुलिसकर्मी द्वारा एक युवक के साथ की गई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह मामला उस समय सामने आया जब रेलवे सुरक्षा बल के उपाधीक्षक झांसी ने अचानक स्टेशन का निरीक्षण किया।
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर घटी, जहां एक युवक से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी ने युवक के साथ अभद्रता की और फिर उसकी पिटाई कर दी। इस पूरे घटनाक्रम को किसी यात्री ने अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक किसी प्रकार का प्रतिरोध नहीं कर रहा था, फिर भी पुलिसकर्मी ने लगातार उसे पीटते हुए देखा गया। इस घटना से यात्रियों में आक्रोश है और लोग रेलवे प्रशासन से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
उधर, झांसी रेलवे के उपाधीक्षक ने ललितपुर रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण करते हुए सभी पुलिसकर्मियों और कर्मचारियों को व्यवहार में सुधार लाने और नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है और दोषी पाए जाने पर पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले को लेकर रेलवे विभाग भी सतर्क हो गया है और फिलहाल उच्च अधिकारियों की निगरानी में पूरे घटनाक्रम की जांच चल रही है। लोगों का कहना है कि स्टेशन पर इस तरह की घटनाएं आम हो गई हैं और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर पुलिसकर्मी खुद सवालों के घेरे में हैं।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com