जालौन न्यूज़ | जालौन जिले के कालपी तहसील क्षेत्र अंतर्गत चिरपुरा मौरंग खदान खंड संख्या 2 में बड़े पैमाने पर अवैध खनन किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि यहां NGT (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) के पर्यावरणीय दिशा-निर्देशों को दरकिनार कर खनन कार्य हो रहा है, जिससे न सिर्फ प्राकृतिक संसाधनों को नुकसान पहुंच रहा है, बल्कि स्थानीय जलधारा को भी बाधित किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, चिरपुरा खदान का संचालन केएम कार्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से हो रहा है, जो विनोद कुमार श्रीवास्तव के नाम आवंटित है। लेकिन मौके की सच्चाई यह है कि यहां भारी भरकम पोकलैंड मशीनों से मौरंग का अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि खंड संचालक नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। ना तो खनन की तय सीमा का पालन किया जा रहा है और ना ही पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर कोई जिम्मेदारी दिखाई दे रही है। बताया जा रहा है कि खनन के लिए नदी की प्राकृतिक जलधारा को मोड़ दिया गया है, जिससे क्षेत्र की पारिस्थितिकी पर भी गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है।
इस पूरे मामले में प्रशासनिक कार्रवाई की मांग उठ रही है, लेकिन अभी तक किसी प्रकार की रोकथाम या निरीक्षण की कोई पुष्टि नहीं हुई है।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com