दतिया में कार को उड़ाया रेत से भरे ट्रैक्टर ने, दंपति घायल

रोहित राजवैद्य
0

दतिया न्यूज़। दतिया के सेवढ़ा मार्ग पर शनिवार रात तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने सामने से आ रही कार में जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में उत्तर प्रदेश पुलिस के सब इंस्पेक्टर चंद्रगुप्त शिवहरे और उनकी पत्नी सुमन शिवहरे गंभीर रूप से घायल हो गए।



दंपति झांसी से सेवढ़ा में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। रास्ते में रेत से लदी ट्रॉली बेकाबू होकर उनकी कार से भिड़ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार और ट्रैक्टर दोनों चकनाचूर हो गए।


हादसे का शिकार, सब इंस्पेक्टर चंद्रगुप्त शिवहरे।


दुर्घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया। वहीं, हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने केस दर्ज कर ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top