टीकमगढ़ : टक्कर के बाद फरार हुआ ट्रक ड्राइवर -मालिक गिरफ्तार

रोहित राजवैद्य
0

टीकमगढ़ न्यूज़। टीकमगढ़ जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र में हुए दर्दनाक सड़क हादसे के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। 17 अप्रैल को गोलढावा के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी, जिसमें बड़ागांव थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक एन. एल. कौल और एनआरएस सैनिक रहीश वंशकार की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।



हादसे के बाद ट्रक चालक जयदीप सिंह गिल निवासी ग्वालियर मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने ट्रक मालिक मनप्रीत सिंह निवासी ग्वालियर के खिलाफ भी मामला दर्ज किया था। इस पर बड़ागांव थाने में अपराध क्रमांक 71/25 कायम कर जांच शुरू की गई।


पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में टीम गठित की गई, जिसने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम और एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे के मार्गदर्शन में कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस टीम ने ट्रक (एमपी 06 एचसी 9947) को जप्त कर दोनों आरोपियों को ग्वालियर से गिरफ्तार कर लिया।


इस कार्रवाई में थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह वर्मा, सउनि. राहत खान, बाबू बेग, वंशीधर तिवारी, आरक्षक मनोज, शैलेन्द्र, भरत, जितेन्द्र सिंह, अभय, रामजी, दिलीप, लक्ष्मण, अभिषेक, सुनील, शुभम, अशोक और चालक राजवीर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट ) Bundelivarta.com



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top