जालौन न्यूज़। जालौन के कदौरा क्षेत्र में शनिवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। ग्राम बागी में तेज रफ्तार और अनियंत्रित बाइक ने सड़क किनारे टहल रही 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला दनकिया और जिला पंचायत सदस्य ज्ञान सिंह भदौरिया को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ज्ञान सिंह घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कदौरा पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया, वहीं घायल पंचायत सदस्य को जिला अस्पताल रेफर किया गया।
जिला पंचायत सदस्य, घायल हुए |
हादसे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रभात सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। मृतका का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे के बाद बाइक सवार युवक मौके से भाग निकला। पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
गांव में घटना के बाद आक्रोश है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com