महोबा न्यूज़। चरखारी तहसील सभागार में सोमवार को हुई समीक्षा बैठक में एसडीएम डॉ. प्रदीप कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ समय से पात्र ग्रामीणों तक पहुंचे। उन्होंने फार्मर रजिस्ट्री और फैमिली आईडी अभिलेखों को समय पर अपडेट करने पर भी खास ध्यान देने को कहा।
एसडीएम ने ग्राम सचिवों, लेखपालों और कोटेदारों को टीम भावना से काम करने की सलाह दी, ताकि लाभ वितरण में कोई देरी न हो। तहसीलदार रामानंद मिश्रा ने फैमिली आईडी, किसान पंजीकरण, ई-केवाईसी, पेंशन और मनरेगा जैसी योजनाओं में ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगों को जोड़ने का लक्ष्य तय किया।
वहीं, पूर्ति निरीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने राशन कार्ड धारकों की ई-केवाईसी समय पर पूरी कराने के निर्देश दिए।
बीडीओ विपिन कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत गांवों में आवास चयन की प्रक्रिया चल रही है और पात्रता के आधार पर निष्पक्ष चयन सुनिश्चित किया जा रहा है।
बैठक में एडीओ पंचायत राकेश त्रिपाठी, नायब तहसीलदार आलोक कुमार मिश्रा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल रहे।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com