टीकमगढ़ न्यूज़। टीकमगढ़ जिले में शासन के निर्देश पर सरकारी स्कूलों में बुधवार को प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत पठा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भी कार्यक्रम हुआ, जिसमें पूर्व विधायक राकेश गिरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद विद्यालय के प्राचार्य सी एल अहिरवार और शिक्षकों ने अतिथियों का फूल-मालाओं से स्वागत किया।
इस मौके पर विद्यालय प्राचार्य ने कहा कि पूर्व विधायक राकेश गिरी की मदद से स्कूल में बाउंड्री वॉल का निर्माण पूरा हो गया है, जिससे बच्चों को सुरक्षित माहौल मिला है। वहीं, पूर्व विधायक ने छात्रों से कहा कि शिक्षा सबसे बड़ी पूंजी है और उनकी हरसंभव मदद की जाएगी, चाहे वह स्कूल निर्माण कार्य हो या पढ़ाई से जुड़ी कोई जरूरत।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक राकेश गिरी ने बच्चों को निःशुल्क किताबें वितरित कीं। इसके अलावा, गर्मियों में पक्षियों को पानी मिले, इसके लिए विद्यालय परिसर में सकोरे भी लगाए गए।
इस मौके पर पठा सरपंच जयराम राय, सीएचई किरन खरे, एन के प्रजापति, अरविंद साहू (कार्यक्रम संचालक), नरेंद्र नरबरिया, भागीरथ प्रजापति, अंजली सोनी, शिवम वर्मा, प्रियंका यादव, प्रीति शर्मा, नीता पुरोहित, नीलम श्रीवास्तव, वैशाली सिंघई सहित स्कूल शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com