टीकमगढ़ न्यूज़। टीकमगढ़ पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 205 लीटर शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की बुलेरो गाड़ी भी जब्त की है, जिसमें शराब की पेटियां भरी हुई थीं।
मुखबिर से मिली सूचना, पुलिस ने की घेराबंदी
पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत 31 मार्च को पुलिस को सूचना मिली कि एक सफेद बुलेरो (UP 95 H 2269) में शराब लाई जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने विभिन्न रास्तों पर चेकिंग लगाई। नारगुड़ा के पास बाली रोड पर संदिग्ध वाहन को रोककर तलाशी ली गई, तो उसमें 23 पेटियों में अंग्रेजी शराब मिली।
शराब और गाड़ी जब्त, आरोपी गिरफ्तार
गाड़ी में रखी शराब की कुल मात्रा 205 लीटर थी, जिसकी कीमत करीब 2.31 लाख रुपये आंकी गई। वहीं, सफेद बुलेरो की कीमत 5 लाख रुपये बताई जा रही है। इस तरह कुल जब्त सामान 7.31 लाख रुपये का है। मौके से रजितराजा ठाकुर (22) निवासी ग्राम रोडा, थाना कोतवाली, ललितपुर को गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस टीम की अहम भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अमित साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम सक्रिय रही। टीम में विकास मिश्रा, रघुवीर सिंह घोष, रज्जन रैकवार, सतीश शर्मा, मनोज नायक, राघवेंद्र, राहुल यादव, योगेश और चालक जितेंद्र शामिल थे। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वह यह शराब कहां से लाया और कहां ले जा रहा था।
(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com