टीकमगढ़ न्यूज़। बम्हौरी कलां थाना क्षेत्र के ग्राम कपासी में बुधवार को एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर तीनों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। बच्चों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। दोनों का इलाज छतरपुर जिला अस्पताल में चल रहा है।
सूचना मिलने पर बम्हौरी कलां थाना प्रभारी रश्मि जैन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं और पूरे घटनाक्रम की जानकारी जुटाई। फिलहाल महिला द्वारा जहर खाने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और गांव में लोगों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और बच्चों के होश में आने के बाद ही वजह का सही पता चल सकेगा। वहीं गांव में इस हृदयविदारक घटना से मातम पसरा हुआ है।
(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com